Dabboo Ratnani shares fun pic of Kiara Advani from his calander shoot have you seen it yet

0
200


डब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.

नई दिल्ली:

 बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने 2020 कैलेंडर शूट से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक मजेदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”बिलीव इन योअरसेल्फ”. दरअसल, इस तस्वीर में कियारा और डब्बू दोनों ही पत्ते के पीछे छुपते हुए नजर आ रहे हैं. यहां आपको बता दें कि यह कियारा की फोटो का कॉन्सेप्ट था. 

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की यह फोटो काफी चर्चाओं में रही थी और इसके लिए कियारा और डब्बू को काफी ट्रोल भी किया गया था. दरअसल, डब्बू रतनानी की इस तस्वीर पर ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा था कि उन्होंने बाहर के फोटोग्राफर का आइडिया चुराते हुए यह तस्वीर क्लिक की है. 

हालांकि, इस पर डब्बू ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि 2001 में उन्होंने तबु की इसी तरह की तस्वीर ली थी. इसलिए उन्होंने खुद का ही आइडिया कॉपी किया है. 

अपने इस जवाब से डब्बू ने सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here