Coronavirus News Kerala-based company sent 3.5 million pairs of surgical gloves to Serbia – Coronavirus: केरल की एक कंपनी ने सर्बिया को भेजे 35 लाख सर्जिकल दस्ताने

0
354

[ad_1]

Coronavirus: केरल की एक कंपनी ने सर्बिया को भेजे 35 लाख सर्जिकल दस्ताने

सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला मार्च के पहले हफ्ते में सामने आया था (फाइल फोटो)

कोच्चि:

केरल स्थित एक कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी लड़ाई में सहयोग के लिये सर्जिकल दस्तानों के 35 लाख जोड़े सर्बिया भेजे हैं. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि 90, 385 किलोग्राम वजन के इन दस्तानों को 7,091 डिब्बों में भरकर बोईंग 747 मालवाहक विमान से सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड भेजा गया है. प्रवक्ता ने कहा कि निर्यातक कंपनी का नाम सेंट मेरीज रबर्स लिमिटेड है. बता दें कि सर्बिया में अब तक करीब 500 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जबकि सात लोगों की मौत हुई है.सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला मार्च के पहले हफ्ते में सामने आया था. 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here