tax tremendous wealthy to sort out financial disaster in coronavirus pandemic millionaires write to governments – Covid-19 से निपटने के लिए Tremendous Wealthy अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाएं सरकारें, दुनिया भर के 80 अरबपतियों की मांग

0
362

[ad_1]

Covid-19 से निपटने के लिए 'Super Rich' अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाएं सरकारें, दुनिया भर के 80 अरबपतियों की मांग

‘Millionaires of Humanity’ नाम से लिखी गई चिट्ठी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लंदन:

दुनिया के करीब 80 अमीर बिजनसमैन ने दुनियाभर की सरकारों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सरकारों को कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए ‘Super Rich’ यानी बहुत अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को ‘Millionaires For Humanity’ बताया है और कहा है कि उनपर सरकार को ‘तुरंत, काफी हद तक और स्थायी रूप से’ ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. इस ग्रुप में  Ben and Jerry’s ice cream के को फाउंडर जेरी ग्रीनफील्ड, स्क्रीन राइटर रिचर्ड कर्टिस और फिल्ममेकर एबिगेल डिज्नी के साथ अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर सिडनी टोपोल और न्यूज़ीलैंड के रिटेलर स्टीफन टिंडल शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें

इस लेटर में इन मिलियनेयर्स के ग्रुप ने लिखा है, ‘दुनिया जिस तरह कोविड-19 से लड़ रही है, हम जैसे मिलियनेयर्स की जिम्मेदारी है कि इसे ठीक करने में हम अहम भूमिका निभाएं. नहीं, हम आईसीयू में मरीजों की मदद नहीं कर रहे हैं. हम मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल नहीं ले जा रहे हैं. हम ग्रोसरी स्टोर में काम नहीं कर रहे. लेकिन हमारे पास पैसा है, बहुत है. पैसे, जिसकी अभी बहुत जरूरत है और अगले सालों में इस बीमारी से उबरती दुनिया में ऐसी ही जरूरत रहेगी.’

इस चिट्ठी को G20 के वित्त मंत्रियों की मीटिंग से पहले पब्लिश किया गया था. ‘Millionaires For Humanity’ चिट्ठी Oxfam, Tax Justice UK और Patriotic Millionaires समूह में शामिल अमीर अमेरिकियों के बीच एक कॉलेबरेशन के तौर पर लिखी गई थी.

बता दें कि इस महामारी के बीच कई देश हैं, जहां टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं. इंग्लैंड में Institute of Fiscal Studies थिंक टैंक ने कहा है कि टैक्स बस सुपर-रिच लोगों के लिए नहीं सबके लिए ही बढ़ने वाले थे. वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने भी देश में टैक्स बढ़ाने की बात कही है और रूस ने भी कहा है कि वो अमीरों पर टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

सऊदी अरब ने तेल की कीमतें गिरने और वायरस के चलते सुस्त हुई इकॉनमी के बीच सेल्स टैक्स को बढ़ा दिया है. 

Video: क्रेडिट सोसाइटी पर भी पड़ा कोरोना लॉकडाउन का असर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here