स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का ट्वीट हुआ वायरल
खास बातें
- स्वरा भास्कर का ट्वीट हुआ वायरल
- ‘रसभरी’ के को-एक्टर पर लगा यह आरोप
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार वो अपने एक वेबसीरीज को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘रसभरी’ (Rashbhari) को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया गया है. ‘रसभरी’ को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल, हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने ‘रसभरी’ में स्वरा भास्कर के साथ काम चुके एक्टर सिद्धार्थ यादव पर मुसलमानों पर निशाना साधने का आरोप लगाया, तो इस पर स्वरा भास्कर ने भी यूजर को करारा जवाब दिया.
रसभरी 2019 में shoot हुई थी। tweet का date देखें। एक shoot में कई कलाकार होते हैं जो छोटे बड़े रोल करते हैं! हर इंसान जो सीन में crowd में हो या सेल्फ़ी खिंचाए उनके tweet तो चेक नहीं किए जा सकते। और boycott से बेहतर है ऐसे misguided लोगों को convince करना कि नफ़रत ग़लत है। https://t.co/FrQd0vr0PG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 27, 2020
यह भी पढ़ें
दरअसल, शख्स ने सिद्धार्थ यादव (Siddharth Yadav) के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “डियर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) तस्वीर में खड़ा ये ‘सिद्धार्थ यादव’ आपकी सीरीज ‘रसभरी’ में आपके साथ काम किया है. ये सिद्धार्थ RSS का आतंकी निजामुद्दीन में रह रहे मुसलमानों का नरसंहार करने की बात कर रहा है, मुसलमानों को कोरोना जिहादी कह रहा है. आपको कोई ऐतराज नही हुआ इसके साथ काम करने में?”
इस पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने जवाब देते हुए लिखा, “रसभरी 2019 में शूट हुई थी. ट्वीट का डेट देखें. एक शूट में कई कलाकार होते हैं जो छोटे बड़े रोल करते हैं! हर इंसान जो सीन में भीड़ में हो या सेल्फी खिंचाए उनके ट्वीट तो चेक नहीं किए जा सकते और बायकॉट से बेहतर है ऐसे भटके हुए लोगों को कंविन्स करना कि नफरत गलत है.” स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
.(tagsToTranslate)swara bhasker(t)swara bhasker twitter(t)swara bhasker tweet viral(t)swara bhasker on siddharth yadav tweet(t)स्वरा भास्कर(t)स्वरा भास्कर का ट्वीट हुआ वायरल(t)सिद्धार्थ यादव
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅