सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस ने मचाया धमाल
खास बातें
- सपना चौधरी ने ‘लल्ला लोरी’ गाने पर किया धमाकेदार डांस
- डांसिंग क्वीन ने हरियाणवी गाने पर दिये जबरदस्त एक्सप्रेशन
- सपना चौधरी का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस से पूरे देश में जबरदस्त पहचान बनाई है. अपने डांस से सपना चौधरी हर किसी को टक्कर देने की काबिलियत रखती हैं. सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोगों को भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है. इसके साथ ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होता है. ऐसा ही हाल सपना चौधरी के एक थ्रोबैक डांस वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी पिंक और गोल्डन सूट में हरियाणवी गाने ‘लल्ला लोरी’ पर धमाकेदार अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, फैंस उनके डांस की खूब जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. वीडियो में सपना चौधरी के डांस स्टेप और अंदाज तो लाजवाब है ही साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी तारीफ के लायक हैं. सॉन्ग के हर एक बोल पर सपना चौधरी जबरदस्त डांस के साथ शानदार एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी ने अपने देसी डांस से इसकदर धमाल मचाया हो. इससे पहले भी उनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थ . सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
.(tagsToTranslate)sapna choudhary(t)sapna choudhary dance(t)sapna choudhary dance video(t)sapna choudhary dance on lalla lori(t)sapna choudhary dance on lalla lori(t)sapna choudhary expressions(t)sapna choudhary dance video viral(t)sapna choudhary dance on haryanavi song(t)सपना चौधरी(t)सपना चौधरी का डांस(t)सपना चौधरी के डांस ने जीता फैंस का दिल(t)सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने पर किया धमाकेदार डांस
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅