धारावी की उपलब्धि के लिए पूरी टीम और वहां की जनता शाबाशी की हक़दार हैं: राहुल गांधी
नई दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना महामारी से निपटने में “धारावी मॉडल” (Dharavi Model) की तारीफ किये जाने पर शनिवार को कहा कि इस सफलता के लिए वहां की जनता विशेष रूप से शाबाशी की हकदार है. उन्होंने ट्वीट किया, “WHO ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की तारीफ की है. धारावी की इस उपलब्धि के लिए ज़िम्मेदार पूरी टीम और ख़ासतौर पे, वहां की जनता शाबाशी की हक़दार हैं.”
WHO ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की प्रशंसा की है।
धारावी की इस उपलब्धि के लिए ज़िम्मेदार पूरी टीम और ख़ासतौर पे, वहाँ की जनता शाबाशी के हक़दार हैं। https://t.co/Qi5SSkbw2H
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेबेयेसस ने शुक्रवार को जिनेवा में डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि पूरी दुनिया से कई उदाहरण हैं जिसमें दिखा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार चाहे जितना भी तेज हो, उसे नियंत्रण में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा था, “इसके कुछ उदाहरण हैं- इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया तथा मेगासिटी मुंबई की सघन बस्ती धारावी.”
Video: कल तक मुंबई का वुहान थी धारावी, आज सक्सेस स्टोरी की चर्चा
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅