Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh Issued Warning On April Fool Day Amid CoronaVirus Pandemic – April Fool Day पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दी चेतावनी, बोले

0
478

[ad_1]

April Fool Day पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दी चेतावनी, बोले- 'कोरोना पर मजाक किया तो...'

‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 से जुड़ी कोई फर्जी खबर ना फैलाएं : देशमुख

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री (Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh,) ने मंगलवार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए लोगों को ‘अप्रैल फूल डे’ (April Fool Day) पर कोविड-19 (COVID-19) को लेकर कोई भी फर्जी खबर ना फैलाने की अपील की और कहा कि इससे लॉकडाउन के दौरान दहशत मच सकती है. देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”कोरोना वायरस प्रकोप रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभाव में है. मैं लोगों से ऐसा कोई फर्जी संदेश नहीं फैलाने की अपील करता हूं, जिससे लोगों में दहशत मच जाए.”

अनिल देशमुख ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”कल अप्रैल 1 है. आमतौर पर हम सब अप्रैल फूल में लोगों के साथ मज़ाक का लुत्फ लेते हैं. पर कोरोनावायरस के संकट के समय ऐसा करना सर्वथा अनुचित है. मैं सब से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें. वरना पुलिस और सायबर सेल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 230 मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here