वीडियो में पुलिसकर्मी को निर्दयता से युवक को पीटते हुए देखा जा सकता है
भोपाल:
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) में पुलिसकर्मी की बेरहमी का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. इस वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी अपने दो साथियों के साथ एक युवक की बेरहमी से बेल्ट से पिटाई करता दिख रहा है. पीड़ित का कहना है कि उमराली से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल बोडेली जा रहा था, वहां उसका इलाज भी चल रहा है लेकिन छकतला बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोका. किसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई तो वो उसे पीटने लगा. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को बेहद बेरहमी से बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस वाले इन इतनी निर्दयता से युवक को पीटा कि बेल्ट भी टूट गया.
तस्वीरें आदिवासी बहुल अलीराजपुर की हैं, लगता है पुलिसकर्मी कानून हाथ में लेने को फैशन समझने लगे हैं… इतनी बेरहमी! @ChouhanShivraj@drnarottammisra@DGP_MP@OfficeOfKNath@INCMP@ndtvindia#Encounter#VikashDubey#Rajasthan#Sachin_pilot@GargiRawat#lockdown#Covid_19pic.twitter.com/AHDXg5PXYB
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 13, 2020
यह भी पढ़ें
बाद में घायल युवक अपने परिवार वालों के साथ एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.वीडियो देखने के बाद एसपी विपुल श्रीवास्तव ने फौरन आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅