Ladakh stand-off: India, China corp commanders to fulfill right this moment, talk about over steps taken to cut back Pressure – लद्दाख तनाव पर आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत

0
268

[ad_1]

लद्दाख तनाव पर आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत

भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की बीच तीसरे दौर की बातचीत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

भारत और चीन के बीच आज एक बार फिर कोर कमांडर स्तर की बातचीत होने जा रही है. पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के मध्य भारी तनाव के बीच समाधान के लिए कोशिशें जारी हैं. भारतीय सेना ने कड़ा रुख अपनाते हुए इससे पहले की बैठकों में यह मांग की है कि दो मई से पहले की स्थिति सरहद पर बहाल हो. आज होने वाली बैठक से ठीक पहले भारतीय सेना की लेह स्थित चौदहवीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह अपने चीनी समकक्ष तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के कमांडर लियु लिन के साथ अलग से एक बैठक करेंगे. जिसमें बिंदुवार ढंग से आज होने वाली बातचीत के मुद्दे तय किये जाएंगे. 

यह भी पढ़ें

आज की बैठक में 22 जून को कोर कमांडर स्तर की दूसरी दौर की बातचीत के बिन्दुओं का जायजा लिया जाएगा. इससे पहले कमांडर स्तर की पहली दो बैठकें छह और 22 जून को चुशूल के सामने चीन के इलाके मोल्डो में हुई थी. आज की बैठक में दोनों पक्ष अपनी-अपनी तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में एक-दूसरे को जानकारी देंगे. इसके बाद एलएसी के उन स्थानों पर बने तनाव को लेकर चर्चा होगी जहां दोनों पक्षों में विवाद और गतिरोध बना हुआ है. 

बताया जा रहा है कि चीन ने छह जून को कोर कमांडर स्तर की पहली वार्ता में बनी सहमति के मसलों का पालन नहीं किया था, जिस पर भारत ज़ोर दे रहा है. समझौते से पलटने के कारण ही गलवान घाटी में 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें भारत के 20 जवानों ने सरहद की हिफाजत करते हुए अपनी कुर्बानी दे दी. वहीं चीन के 45 सैनिक मारे गए. 

कमांडर स्तर की दूसरे दौर की वार्ता के बाद भी विदेश मंत्रालय ने भी एलएसी पर तनाव घटाने के लिए 6 जून की वार्ता पर अमल करने की बात स्पष्ट कर दी थी. भारत ने चीन को दो टूक संदेश दे दिया है कि सेना के जमावड़े के सहारे पूर्वी लद्दाख में एलएसी को नये सिरे परिभाषित करने की उसकी चालबाजी भारत को स्वीकार नहीं होगी. आज भारत इस रुख पर कायम रहेगा कि सैन्य तनातनी घटाने के लिए एलएसी के दोनों तरफ मई से पहले की स्थिति बहाल की जाए. गौरतलब है कि दूसरे दौर की बातचीत के बाद भी पूर्वी लद्दाख में चीन ने फौजों की वापसी के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. 

वीडियो: भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की बीच तीसरे दौर की बातचीत आज

.(tagsToTranslate)Ladakh stand-off(t)India China corp commanders meeting(t)discuss over steps taken to reduce Tension(t)India china border dispute(t)Galwan Clash(t)लद्दाख(t)भारत चीन तनाव(t)भारत(t)चीन

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here