‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ (Kahat Hanuman Jai Shree Ram) की शूटिंग हुई शुरू
नई दिल्ली:
कई सारे देवताओं की कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों के साथ भारत में मैथोलॉजिकल शोज़ हमेशा ही दर्शकों को भाते आये हैं. ऐसी ही एक कहानी ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ (Kahat Hanuman Jai Shree Ram) में दर्शायी जा रही है. सच्ची भक्ति की यह दिलचस्प कहानी दिखलाता, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में भगवान हनुमान के कई अनदेखे पहलुओं के बारे में बताया गया है. साथ ही उनके जीवन के मकसद को भी इस कहानी में दर्शाया गया है. लॉकडाउन के बाद इस शो की शूटिंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. ऐसे में सीरियल की एक्ट्रेस स्नेहा वाघ काफी एक्साइटेड नजर आईं. साथ ही उन्होंने इस बारे में मीडिया से भी बातचीत की.

यह भी पढ़ें
स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) ने दोबारा शूटिंग शुरू होने के बारे में कहा, “मैं सेट पर वापस आकर बहुत ही खुश हूं. इस लाकडाउन ने हमें परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका दिया, लेकिन हर दिन सेट पर ना जाने की हड़बड़ी, अपने डायलाग ना बोल पाना और अपना सबसे अच्छा प्रयास न कर पाना भी उतना ही निराश कर रहा था. गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ, शूटिंग के पहले दिन की शुरूआत हुई. हमने सबसे पहले आरती की. जैसे ही मैं सेट पर पहुंची, सबसे पहले हमारा टेम्परेचर मापा गया और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच की गयी. सेट पर थोड़े ही लोग थे और हर कोने पर कई सारी सैनेटाइजर की बोतल और स्प्रे रखे हुए थे. मैंने भी अपना फेस शील्ड पहन रखा था और कैमरा ऑन होने पर ही मैं उसे उतार रही थी. हमारे लिये शूटिंग का यह बिलकुल ही नया तरीका है, लेकिन हम सब वापस आकर बहुत खुश हैं.”



‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ (Kahat Hanuman Jai Shree Ram) में ‘केसरी’ की भूमिका निभा रहे जितेन लालवानी (Jiten Lalwani) ने भी शूटिंग के दोबारा शुरू होने पर राय पेश की. उन्होंने कहा, “लाकडाउन के दौरान शिव पुराण पढ़ने से अपने किरदार को थोड़ा और बेहतर करने में मदद मिली. सेट पर लौटकर मैं बहुत खुश था और इस बात की बहुत खुशी हो रही थी कि मुझे जो करना सबसे ज्यादा पसंद है, वो मैं कर रहा था, यानी शूटिंग. सेट पर हमारे लिये हर जगह सैनिटेशन और बॉडी टेम्परेचर मापने की सुविधा थी. सेट पर सभी ने प्रोटेक्टिव मास्क, हैंड ग्लव्स और फेस शील्ड पहन रखा था. हम सभी ने एक छोटी सी आरती कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की. मुझे अपने शो के नये रोचक एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार है.”
.(tagsToTranslate)sneha wagh(t)kahat hanuman jai shree ram(t)kahat hanuman jai shree ram shooting start(t)jiten lalwani(t)kahat hanuman jai shree ram shooting start(t)kahat hanuman jai shree ram photos(t)sneha wagh photos on set(t)sneha wagh start shooting after lockdown(t)स्नेहा वाघ(t)कहत हनुमान जय श्री राम(t)जितेन लावलानी
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅