जैस्मीन भसीन निभाएंगी भारती सिंह की मम्मी का रोल
नई दिल्ली:
‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ‘फनहित में जारी (Funhit Mein Jaari)’ में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस तरह जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) कॉमेडी शो के जरिये टीवी पर लौट रही हैं. इस शो में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाच्या भी नजर आएंगे. हालांकि जैस्मीन भसीन इससे पहले ‘खतरा खतरा खतरा’ में भी भारती और हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) के साथ काम कर चुकी हैं. यही नहीं, नागिन एक्ट्रेस साड़ी में नजर आएंगी और बहुत ही कमाल की एक्टिंग भी करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ें
जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने इस बारे में बताया है, ‘इस तरह के शो के साथ वापसी करना अच्छा है. मैं हर्ष और भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं, और दोनों ही कमाल के प्रतिभाशाली हैं. हम इसमें कुछ हटकर किरदार निभा रहे हैं. मैं शो में भारती की मम्मी का किरदार निभा रही हूं. फिक्शन कॉमेडी मैं पहली बार करने जा रही हूं, इससे पहल मैं नॉन फिक्शनल कॉमेडी कर चुकी हूं. 2-3 मिनट का मजाक बहुत ही कमाल का है और यह एक सीखने वाले अनुभव रहा है.’ इस शो में जैस्मीन भसीन भारती की मम्मी का किरदार निभा रही हैं तो कृष्णा अभिषेक स्कूल के प्रिंसिपल बने हैं. उनके लुक आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे. जैस्मीन भसीन को आखिरी बार नागिन में देखा गया था.
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅