HBSE Result 2020 : 64.59% छात्र पास हुए हैं.
नई दिल्ली :
Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं (HSBE 10th Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र इसको आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी की गई रिलीज के मुताबिक इस साल 64.59% छात्र पास हुए हैं. जिसमें से 69.86% छात्राएं और 60.27% छात्रों ने बाजी मारी है. इस साल कुल 3,37,691 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 2,18,120 पास हुए हैं. बात अगर स्कूलों की करें तो 59.74% छात्र सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के 69.51% छात्र पास हुए हैं.
रिजल्ट देखने के लिए क्या करें.
HBSE बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले
1- हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाएं.
2- रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
3- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी टाइप करें
4- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट सामने होगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बधाई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे.
कौन हैं टॉपर्स
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार रशिता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.उनको 500 नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर उमा , कल्पना, स्नेह, अंकिता निकिता हैं. इन सभी को499 नंबर मिले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर कल्पना रही हैं जिनको 499 नंबर मिले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर चहक हैं जिनको 498 नंबर मिले हैं.
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅