HBSE 10th consequence 2020 : 87,070 College students fail in Haryana Board 10th Examination on this yr – Haryana Board 10th End result 2020 : हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में  87,070 छात्र हुए फेल

0
282

[ad_1]

Haryana Board 10th Result 2020 : हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में  87,070 छात्र हुए फेल

10th Result 2020 HBSE : इस बार 32,501 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है.

नई दिल्ली :

हरियाणा बोर्ड  की 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल  87,070 छात्र फेल हो गए हैं. 32,501 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार रात 9 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. एक ओर जहां प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छात्राओं का दबदबा है तो वहीं कुल पास होने के प्रतिशत में भी उन्होंने बाजी मारी है. इस बार जहां कुल  64.59%  छात्र-छात्राएं पास हुए हैं  तो छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 69.86 तो छात्रों के पास होने का प्रतिशत 60.27 है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि हिसार की ऋषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में टॉप किया है.  

यह भी पढ़ें

CBSE की तरह हरियाणा बोर्ड भी कम करेगा सिलेबस

कोरोनावायरस महामारी के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपायी के लिए  हरियाणा सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में कमी करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को गुरुग्राम के राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया है जो पाठ्यक्रम में कमी को लेकर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि कोरोना वायरस हालात के चलते छात्रों को किसी तरह का मानसिक दबाव अथवा बोझ महसूस नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) ने तर्कपूर्ण तरीके से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रमों को 30 फीसदी तक कम किया है.  जिन विषयों को हटाया गया है, उनमें लोकतंत्र और विविधता, नोटबंदी, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता, पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध और भारत में स्थानीय सरकारों का विकास शामिल हैं.

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here