Viral Video: भरी गर्मी में नदी में पानी पी रहा था शेर, पीछे से आ गए इतने सारे और फिर…
शेर (Lion) के झुंड (Group Of Lion) का पानी पीते हुए वीडियो (Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां तक इस वीडियो की बात करें तो यह गिर के जंगल का वीडियो है, जिसमें एक साथ बहुत सारे शेर एक साथ नदी किनारे पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सुशांत ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, यह बेहद फक्र की बात है इतने सारे शेरों का एक साथ पानी पीते हुए देखना. आप इस वीडियो को अंत तक देखें और काउंट करें.
यह भी पढ़ें
इस 1 मिनट 14 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि एक शेर नदी के किनारे पानी पी रहा है, लेकिन जैसे- जैसे वीडियो आगे बढ़ता है एक के पीछे एक करके बहुत सारे शेर पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंचते हैं. इस वीडियो में इतनी सारी शेर का एक साथ पानी पीते हुए देखना बहुत खूबसूरत लगा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गिर के जंगल में इस तरह से इतनी सारी शेरों का पानी पीते हुए देखना बेहद खास है.
Parade of the pride????
Loved this prides march for drinking at Gir. You will keep counting till the end..
( From Gujarat FD) pic.twitter.com/l0HcEQJXfV
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 12, 2020
आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो पर 500 से अधिक रिट्वीट 2 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतन ही नहीं इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. आपको बताते चले कि गुजरात के गिर के जंगलों से शेर- शेरनियों और दूसरे जानवरों का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
इस वीडियो पर लोग तरह- तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया.. मैंने लोगों से सुना था एक जंगल में सिर्फ एक शेर होता है. इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए सुशांता ने लिखा, लोगों का काम है कहना. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा है.
Wow! This is a super sight to watch so many of them … Thanks for sharing ????????????????????
— @ulVaiद्य (@AttulV) July 12, 2020
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅