Coronavirus Suspects offer namaz at quarantine ward of Hyderabad hospital – हैदराबाद : कोरोनावायरस के मद्देनजर अस्पताल में क्वारैन्टाइन किए गए लोगों ने वार्ड में साथ पढ़ी नमाज़ 

0
383

[ad_1]

हैदराबाद : कोरोनावायरस के मद्देनजर अस्पताल में क्वारैन्टाइन किए गए लोगों ने वार्ड में साथ पढ़ी नमाज़ 

क्वारैन्टाइन में रखे गए लोगों ने अस्पताल में पढ़ी नमाज (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों को किया गया क्वारैन्टाइन
  • क्वारैन्टाइन वार्ड में साथ में पढ़ी नमाज़
  • पीएम मोदी ने की थी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन पर दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ने और मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने का निर्देश दिया था. तेलगांना में कोरोनावायरस के मद्देनजर क्वारैन्टाइन करके रखे गए लोग अस्पताल में एक वार्ड में साथ नमाज पढ़ते हुए नजर आए. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना में कुछ लोगों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में क्वारैन्टाइन करके रखा गया है. इन लोगों ने अस्पताल के वार्ड में ही नमाज पढ़ी. 

 

कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दो लोगों की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई. तेलंगाना में कोरोनावायरस के अब तक करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं. 

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार सुबह तक इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई. जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 50 पहुंच गया है. वहीं, इससे संक्रमित 151 लोगों का अभी तक उपचार किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले (कल के दोपहर के आंकड़े के आधार पर) सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here