CoronaVirus Pandemic Girl Refuses To Let Her Father Leave Home During Lockdown Viral Video – बाहर जाने लगे पापा तो दरवाजे पर खड़ी हो गई बेटी, बोली

0
422

[ad_1]

बाहर जाने लगे पापा तो दरवाजे पर खड़ी हो गई बेटी, बोली- 'पीएम अंकर ने क्या बोला है...' देखें Viral Video

बाहर जाने लगे पापा तो दरवाजे पर खड़ी हो गई बेटी, बोली- ‘पीएम अंकर ने क्या बोला है…’

CoronaVirus Lockdown: देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को घर से बाहर जाने से मना करने वाली एक छोटी लड़की के एक वीडियो (Viral Video) ने सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची पापा को पीएम नरेंद्र मोदी के नागरिकों को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कोरोनावायरस को न तोड़ने और घर में रहने की अपील का याद दिलाती है.

15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कहती है- प्रधानमंत्री जी ने बोला है कि नहीं जाना बाहर, वरना कोरोनावायरस आ जाएगा. नहीं मत जाओ बाहर.” फिर उसके पिता कहते हैं, ”मुझे प्लीज जाने दो…” फिर बच्ची चिढ़ाते हुए कहती है, ”नहीं कहीं नहीं जाना है.”

पेमा खांडू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”देखिए क्या हुआ जब बेटी के सामने पिता ऑफिस जाने का बहाना करने लगा. वो दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई और पीएम मोदी की अपील को याद दिलाने लगी. अरुणाचल की इस छोटी सी बच्ची को भी समझ आ गया है कि घर में रहकर ही कोरोनावायरस को हराया जा सकता है.”

देखें Video:

ट्विटर पर इस वीडियो के 63 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…

भारत में कोरनावायरस (COVID-19) से अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1397 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 124 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार रात ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here