Coronavirus News: FIR will be lodged against Markazs Maulana  – निजामुद्दीन में मरकज के मौलाना के खिलाफ दर्ज होगी FIR, दिल्ली सरकार ने पुलिस को दिए निर्देश

0
604

[ad_1]

निजामुद्दीन में मरकज के मौलाना के खिलाफ दर्ज होगी FIR, दिल्ली सरकार ने पुलिस को दिए निर्देश

दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश.

दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से करीब 200 लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच के लि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है. इस मरकज में विदेश से भी लोग आए हुए थे. जिनलोगों को जांच के लिए ले जाया गया उनमें से एक की मौत हुई है. जिस शख्स की मौत हुई है वह तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है. अब दिल्ली सरकार ने पुलिस को मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उसकी मौत की वजह क्या है. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. पुलिस पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी कर रही है. 

इसके अलावा निजामुद्दीन इलाके में करीब 2000 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. कुछ लोगों को दिल्ली के दूसरे इलाकों में शिफ्ट किया गया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई एक मौत के इनसे कनेक्शन की बात सामने आ रही है. एहतियातन घाटी में भी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस का संक्रमण और इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमितों के 25 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के फैलाव व पलायन को रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीसी और डीसीपी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में कोई सड़क पर न आए व पलायन न करे. सीएम ने कहा कि सरकारी राशन को बेचने पर जनकपुरी के एक दुकानदार को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

VIDEO: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से 200 लोगों को कोरोना की जांच के लिए ले जाया गया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here