देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 8.5 लाख के करीब पहुंच गए हैं.
भारत में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं. वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि 2,92,258 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. देश में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 8.5 लाख के करीब पहुंच गए हैं वहीं आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं.
उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है. इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और बिहार जैसे राज्यों ने अलग-अलग अवधियों में क्षेत्रवार लॉकडाउन की घोषणा की है. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 14 जुलाई से सात दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में पाबंदियां 14 जुलाई तक बढ़ा दी हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक व्यापक लॉकडाउन की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह बंद की घोषणा की थी. कश्मीर में भी अधिकारियों ने रविवार को लॉकडाउन के एक और चरण के सख्ती से क्रियान्वयन की शुरूआत की तथा ऐतिहासिक लाल चौक को पूरी तरह बंद कर दिया. श्रीनगर के 67 अन्य क्षेत्रों को भी बंद कर दिया गया है जिन्हें पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले अचानक से बढ़ने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,088 नये मरीज सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 38,502 हो गये. बीमारी से मरने वालों की संख्या 39 बढ़कर 1,075 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में रविवार को और 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मृत्यु भी हुई.
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 68 और लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. कोविड-19 के 4,244 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,470 हो गये हैं. 68 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,966 हो गई है.
गुजरात में कोरोना वायरस के 879 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 41,897 हुई
गुजरात में कोरोना वायरस के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 879 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है. इस महामारी से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,047 हो गई है.
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅