Coronavirus: covid-19 sufferers in Mumbai crosses 90 thousand – Coronavirus:मुंबई में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 90 हजार के पार

0
411

[ad_1]

Coronavirus:मुंबई में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 90 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई :

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. निगम के अनुसार शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है. इसके अलावा 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,202 तक पहुंच गई है. बीएमसी ने कहा कि शुक्रवार को 73 रोगियों की मौत के जो मामले सामने आए, उनमें से 54 रोगियों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. निगम के अनुसार शुक्रवार को 2,183 रोगियों को छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 61,934 हो गई है.

यह भी पढ़ें

शहर में रोगियों की ठीक होने की दर 68 प्रतिशत है. मुंबई में अब भी 22,738 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. इसके अलावा 905 नए संदिग्ध रोगियों को शहर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार की शाम यहां सक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में 7,484 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 8,01,286 हो गई है.

सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 2,30,599 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि तमिलनाडु में मरीजों की कुल संख्या 1,30,261 हो चुकी है. बता दें कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के तमाम रिकॉर्ड भारत में टूट गए और 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शु‍क्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर 26,506 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. 

 

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here