Coronavirus Covid-19 Outbreak Lockdown Day 7 Live Update 1 April – Coronavirus India Lockdown Live Updates: फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 499 लोगों की मौत, भारत में मृतकों की संख्या हुई 35

0
413

[ad_1]

Coronavirus India Lockdown Live Updates: फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 499 लोगों की मौत, भारत में मृतकों की संख्या हुई 35

Coronavirus India Lockdown Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े

Coronavirus India Lockdown Live Updates:  देश में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों की संख्या 1397 तक पहुंच चुकी है. नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन के बाद देश के अलग अलग राज्यों से संक्रमित लोगों की जानकारी सामने आ रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोनावायरस के 146 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि इसके संक्रमण से अब तक 124 लोगों को ठीक किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार रात ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन ठीक से नहीं होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं. इनके साथ ही संक्रमण के खतरे वाले इलाके (हॉटस्पॉट) भी बढ़ रहे हैं.

निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में आए लोग दिल्ली की 16 मस्जिदों में ठहरे थे: पुलिस ने सरकार को बताया

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 15 मामले आये सामने

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही राज्य में उन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गई जिनका इलाज चल रहा है. ये 15 नये मरीज वे लोग ही हैं जो दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने यह जानकारी दी. 

तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 50 लोग पहुंचे जौनपुर, पृथक रखे गए

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर 50 लोगों के जौनपुर लौटने की खबर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। सभी को पृथक केंद्र में रखा गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली और नोएडा से बस द्वारा लाये लोगों की जांच पड़ताल के दौरान उनमें से 50 लोग ऐसे पाये गये जो तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे हैं. 

फ्रांस के अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 लोगों की मौत दर्ज की. 

कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 100 के पार, तबलीगी जमात से जुड़े 78 लोगों को किया पृथक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के आंकड़ें को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को जानकारी दी गई कि अभी तक राज्य में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के 101 लोगों की पहचान
नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के 101 लोगों की पहचान की गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में राज्य के 101 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इस आयोजन में शामिल हुए जमात के 32 सदस्य पृथक और 69 सदस्य आइसोलेशन में रखे गए हैं. 

केरल में कोविड-19 से दूसरी मौत, सात नए मामले सामने आए
केरल में मंगलवार को कोविड-19 से दूसरी मौत हो गई और संक्रमण के सात नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद राज्य में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 215 हो गई है. 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here