Corona infects in Maharashtra cross 2.5 lakh, 7827 new circumstances in final 24 hours – महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 7827 नए मामले

0
398

[ad_1]

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 7827 नए मामले

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढ़ाई लाख के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Maharashtra Coronavirus News: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) से करीब 8 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 22 हजार 674 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में इसका संक्रमण थमता नहीं दिख रहा. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 7827 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 254,427 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 173 और लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. यहां मृतकों की कुल संख्या अब 10,289 हो गई है. अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां 1243 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें

उधर, तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरानावायरस (Coronavirus in India) का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक बार फिर सर्वाधिक 28,637 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 पर पहुंच चुकी है.

वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 551 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,674 हो गई है. हालांकि इस खतरनाक वायरस को मात देने में 5,34,621 लोगों ने कामयाबी पाई है. जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 62.92 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 10.22 फीसदी पर आ गया है. 

 

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here