Viral Video: पानी में कूदने से पहले गैंडे ने दांत से खींची दोस्त की पूंछ और फिर…
आपने कई बार दोस्त, भाई या फिर किसी रिश्तेदार के साथ प्रैंक किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी गैंडे को प्रैंक करते देखा है. सिनसिनाटी जू (Cincinnati Zoo) में एक गैंडे (Hippopotamus) ने अपने दोस्त के साथ मजाक किया, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में जो गैंडा दिखाई दे रहा है, उसका नाम फियोना है. जिसकी शरारत का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
9 जुलाई को सिनसिनाटी जू ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर यह क्लिप शेयर की. साथ ही कैप्शन लिखा, ‘नॉटी फियोना.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडा गुफा से बाहर निकलता है और खड़ा हो जाता है.
उसके पास एक और गैंडा उल्टा खड़ा होता है. वो बाहर निकलता है और गैंडे की पूंछ को खींच लेता है. फिर वो मस्ती-मस्ती में पानी में छलांग लगा देता है और तैरने लगता है.
देखें Video:
यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो के अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोगों को शरारती गैंडे की मस्ती खूब पसंद आ रही है. लोगों ने गैंडे की मस्ती का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ‘फियोना कितनी प्यारी है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर मजा आ गया. मैं बार-बार इस वीडियो को देख रही हूं.’
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅