प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
CBSE Class 12th result 2020 declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट ccbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं. रिजल्ट को सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी देखा जा सकता है. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस बार 11,92261 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिसमें से 1059080 पास हुए हैं. पास स्टूडेंट का प्रतिशत 88.78 है जो कि पिछले वर्ष यानी 2019 पास प्रतिशत 83.40 से 5.38 % अधिक है.
यह भी पढ़ें
परिणाम को रीजनवार लिहाज से देखें तो त्रिवेंद्रम रीजन ने इस बार बाजी मारी है. इस रीजन से 97.67% स्टूडेंट एक्जाम में सफल हुए हैं. बेंगलुरू इस मामले में दूसरे स्थान पर है, यहां से 97.05% स्टूडेंट कामयाब हुए हैं. चेन्नई रीजन से 96.17%, दिल्ली वेस्ट रीजन से 94.61%, दिल्ली ईस्ट से 94.24%, पंचकूला से 92.52%, चंडीगढ़ से 92.04%, भुवेनेश्वर से 91.46% और भोपाल से 90.95% स्टूडेंट पास हुए हैं. पुणे रीजन इस मामले में 10वें स्थान पर हैं यहां से 90.24% विद्यार्थी सफल हैं.
इसी क्रम में अजमेर रीजन से 87.60%, नोएडा रीजन से 84.87%, गुवाहाटी से 83.37%, देहरादून से 83.22% और प्रयागराज से 82.49% स्टूडेंट सफल रहे हैं. इस मामले में पटना रीजन सबसे पीछे रहा है, यहां से 74.57% स्टूडेंट ही पास हो पाए हैं.वर्ष 2020 के रिजल्ट में 92.15% लड़कियों और 86.19% लड़कों ने सफलता हासिल की है. ट्रांसजेंडर्स का सफलता का प्रतिशत 66.67% रहा है.
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅