CBSE 12th End result 2020: Submit End result Counselling will begin from 13 july examine particulars – CBSE 12th End result 2020: सीबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस दिन तक चलेगी काउंसलिंग

0
279

[ad_1]

CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस दिन तक चलेगी काउंसलिंग

CBSE Result 2020: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट.

नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास (CBSE Board 12th Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणामों की घोषणा के बाद CBSE ने पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग ( CBSE Post Result Counselling) की सुविधा की जानकारी भी साझा कर दी है.  आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की काउंसलिंग 13 जुलाई से 27 जुलाई तक उपलब्ध होगी. सीबीएसई ने बताया कि पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग 95 ट्रेंड वॉलिंटियर  प्रिंसिपल और ट्रेंड काउंसलर की मदद से की जाएगी. CBSE ने बताया, “मनोवैज्ञानिक मुद्दे और परीक्षा परिणाम से संबंधित सामान्य प्रश्न” के बारे में बात करने के लिए पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ें

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, “विशेष शिक्षकों समेत भारत में 73 काउंसलर हैं, 22 काउंसलर्स जापान, नेपाल, ओमान, यूएई, सिंगापुर, कुवैत, कतर, सऊदी अरब और यूएसए में मौजूद हैं.” सीबीएसई ने बताया कि भारत में सीबीएसई रिजल्ट काउंसलिंग सुविधा टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक प्राप्त की जा सकती है. 

इस साल दिल्ली क्षेत्र में 237901 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 224552 छात्र पास हुए हैं यानी दिल्ली में कुल 94.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र ने 94.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए और दिल्ली ईस्ट ने 94.24 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है. वहीं इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 15122 छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में  92.15 छात्राएं और  86.19 छात्र पास हुए हैं.

 

प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन खराब

इस बार स्कूल के हिसाब से रिजल्ट को देखें तो इस बार नवोदय विद्यालय से 98.70%, केंद्रीय विद्यालय से 98.62%. और निजी स्कूलों से 88.22%  छात्र पास हुए हैं.

किस जोन के छात्र ज्यादा हुए सफल

त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा छात्र 97.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं इसके बाद बंगलोर जोन से 97.05, चेन्नई से 96.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

[ad_2]

Source link

#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️

Indian Social Media


Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>

Indian Social Media App

अर्न मनी ऑनलाइन ???????✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here