सचिन पायलट के दिल्ली पहुंचने के बाद CM गहलोत की पहली प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:
सचिन पायलट अपने समर्थकों संग दिल्ली पहुंचने को उनकी कथित नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पूरे मामले पर मीडिया को ही सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि SOG को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप और अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं. कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है.
एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 12, 2020
यह भी पढ़ें
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि नाराज सचिन पायलट बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी बीजेपी के नेताओं संग बातचीत भी चल रही है. इस मामले पर अशोक गहलोत का यह पहला बयान है, इससे पहले भी वह बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस आलाकमान का क्या रुख होता है.
Video: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, दिल्ली पहुंचे डिप्टी CM सचिन पायलट
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅