अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्वीट हुआ वायरल
खास बातें
- अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल
- एक्टर ने फैन्स को किया धन्यवाद
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और पोती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बच्चन परिवार में कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी 11 जुलाई की रात को दी थी, तब से ही सोशल मीडिया पर हंगाना मच गया था. फैन्स लगातार उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया है, इस ट्वीट में एक्टर अपने हाथ जोड़कर लोगों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दे रहे हैं.
T 3592 – It shall not be possible for me to acknowledge and respond to all the prayers and wishes expressed by them that have shown concern towards Abhishek, Aishwarya, Aaradhya and me ..
I put my hands together and say ..
Thank you for your eternal love and affection ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2020
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट करते हुए कहा, “जो भी लोग अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे प्रति अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और हमारे लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं, उनके जवाब देना संभव नहीं है. मैं अपने हाथ जोड़कर आप लोगों के इस प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद करता हूं.” अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे, व्यक्त की हैं, मेरा हृदय पूर्वक आभार.”
T 3591 – … to them that have expressed their concern, their prayers and their wishes for Abhishek Aishwarya Aaradhya and me .. my unending gratitude and love ..
वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे , व्यक्त की हैं , मेरा हृदय पूर्वक आभार ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2020
बता दें, 12 जुलाई यानी रविवार को ऐश्वर्या राय और आराध्या का टेस्ट भी पॉजिटिव निकला, हालांकि, जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव था. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी थी. एक्टर ने लिखा, “ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं. वे घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे. बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में बता दिया गया है. मेरी मां के साथ बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यावद.”
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅