महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं .
मुंबई:
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने NDTV को बताया है कि बिग बी ठीक हैं और उनपर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पिछले 10 दिनों में खुद से मिलने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया है कि अमिताभ बच्चन ठीक हैं और वो एसिम्टोमेटिक (Asymptomatic) हैं. एसिम्टोमेटिक वैसे मरीज होते हैं जिनमें पहले से बीमारी के कोई भी लक्षण नजर नहीं आते या फिर बेहद हल्के लक्षण नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें
अमिताभ मुंबई में रहते हैं जो इस जानलेवा कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है. मुंबई में अब तक 91745 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 5,244 लागों की मौत इस वायरस के चले हुई है. अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही सिनेमा और राजनीतिक जगत से उनकी कुशलता के लिए संदेशों की बाढ़ आ गई.
महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित
#Indiansocialmedia
इंडियन सोशल मीडिया Hi, Please Join This Awesome Indian Social Media Platform ☺️☺️
Indian Social Media
Kamalbook
Kamalbook Android app : –>>
Indian Social Media App
अर्न मनी ऑनलाइन 👌🏻📲💵💴💰💰✅